HomeBiharसीवान में एनडीए के विधानसभा-स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, जानें जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव...

सीवान में एनडीए के विधानसभा-स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, जानें जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने क्या कहा

लाइव सिटीज, सीवान: सिवान जिले की महराजगंज विधानसभा में पनियाडीह बाजार में आयोजित एनडीए के विधानसभा-स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने भाग लिया।उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा 20 वर्षों में जो परिवर्तन हुआ है उसके आप सभी साक्षी हैं। 2005 से पहले बिहार में अपराधियों का बोलबाला था। घर से बच्चे निकलते तो उनकी माताएं चिंतित हो जाती थीं कि वो सुरक्षित लौटेंगे या नहीं। नीतीश जी ने शांति स्थापित की और सड़कों व बिजली व्यवस्था में सुधार किया।तब बिहारियों को अपमान झेलना पड़ता था। अब बिहारियों को सम्मान की नजर से देखा जाता है, यह नीतीश जी की ताकत है”

उन्होंने कहा कि बीस साल पहले एनडीए के साथियों ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया था। उसी निर्णय के कारण बिहार विकसित हुआ है। बिहार में हर क्षेत्र में क्रांति आई है। सड़कों में गड्ढा था कि गड्ढे में सड़क था, समझ में नहीं आता था।

उन्होंने कहा कि आज बिहार के किसी कोने से मात्र 3 घंटे में पटना पहुंचने पर काम हो रहा है। इस कार्य में केंद्र और राज्य की सरकार लगी हुई है।यह चुनाव नहीं फैसले की घड़ी है कि किस तरफ जाना है। एक तरफ पति-पत्नी की सरकार होगी, दूसरी तरफ युवाओं की चिंता करने वाले नीतीश कुमार जी है। चुनाव इस बात का है कि हमें गड्ढे में गिरना है कि स्वर्णिम बिहार का निर्माण करना है।

नीतीश जी ने माताओं और बहनों के लिए जो काम किया है वो कहीं नहीं हुआ है। नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण और पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण क्रांतिकारी कदम है। महिलाएं शिक्षित होती हैं तो परिवार आगे बढ़ता है, हमारी यह सोच है।

मनीष वर्मा ने कहा कि आज बिहार में चारों तरफ इंडस्ट्रीज लग रही है। नीतीश सरकार ने पिछले 5 साल में 10 लाख से अधिक नौकरी और 38 लाख रोजगार सृजित किए हैं। अगले पांच साल में एक करोड़ रोजगार देने का संकल्प लिया है।

सीएम नीतीश ने गरीबों के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी ताकि गरीब आगे बढ़े। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया ताकि बच्चे पढ़ सकें। सभी बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 400 से 1100 रूपये तक बढ़ाया। नीतीश जी देश के इकलौते ऐसे नेता हैं जो कि जो कहते हैं वो करते हैं।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए श्री वर्मा ने कहा कि “पिछले दिनों दो राजकुमार बिहार की सड़कों पर मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे। उन्हें बताना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तब वे ऐसी यात्रा कर सकते थे?”

प्रशांत किशोर के बारे में उन्होंने कहा कि “एक ठगिया बाबा वोटकटवा घूम रहा है। वो गांधी का नाम बदनाम कर रहा है।… कह रहा है कि शराब चालू करेगा। वह महिलाओं के बेटों और पतियों को बेवड़ा बनाना चाहता है। गांधी जी ने कहा था कि वो एक दिन के तानाशाह बने तो सबसे पहले शराबबंदी करेंगे। यह तो स्कूल के बस्ता में शराब की बोतल डाल देगा।”

इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा, अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रालोमो नेत्री स्मृति कुमुद, लोजपा नेता श्यामदेव पासवान, हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा नेता रोहित कुमार, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, जदयू नेता अजय सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत प्रसाद ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments