लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के सभी सहयोगी दल भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और जिस तरह का हालत हमें दिख रहा है, निश्चित तौर पर झारखंड में इस बार हम लोगों के गठबंधन की सरकार बनने वाली है.
चिराग पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र में भी इस बार एनडीए गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है. वहीं उन्होंने बिहार में हो रहे चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि चारों सीट पर इस बार एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. 13 नवंबर को दरभंगा आ रहे हैं, जहां एम्स का शिलान्यास करेंगे. वहीं 15 नवंबर को जमुई भी आ रहे हैं और कई विकास कार्यों का शुभारंभ करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से बिहार का विकास कर रहे हैं, निश्चित तौर पर बिहार की जनता खुश है और बिहार में चारों सीट पर एनडीए उम्मीदवार की भारी जीत होने वाली है.