लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जबरदस्त हलचल है. जहां एक तरफ एनडीए में सीटों को लेकर अबतक सबकुछ स्पष्ट नहीं है. वहीं दूसरी तरफ पार्टियों के द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी हो रही है
इसी बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से) की ओर से 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. गया की चार सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं औरंगाबाद और जमुई से भी एक-एक उम्मीदवार खड़े हुए हैं.
गया के इमामगंज से दीपा कुमारी, टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, जमुई के सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और औरंगाबाद के कुटुम्बा से ललन राम को टिकट दिया गया है.
नामों की घोषणा के साथ ही सभी उम्मीदवारों को सिंबल का भी बंटवारा जीतन राम मांझी की ओर से कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान और उनकी पार्टी एलजेपी (आर) को लेकर जीतन राम मांझी काफी खफा दिख रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, “उनका (नीतीश कुमार) गुस्सा जायज़ है. मैं उनके गुस्से से सहमत हूं. जब फैसला हो चुका है, तो जेडी(यू) को आवंटित सीटों पर कोई और अपना उम्मीदवार क्यों उतार रहा है? उनकी बात से सहमत होते हुए मैं भी बोधगया और मखदुमपुर में अपने उम्मीदवार उतारूंगा. नीतीश कुमार के कदम से सहमत होते हुए मैं दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहा हूंं. सूची तैयार है, एनडीए बहुमत से जीतेगा.”