HomeBiharमुसलमान JDU को वोट नहीं देते', ललन सिंह के बयान पर मुजफ्फरपुर...

मुसलमान JDU को वोट नहीं देते’, ललन सिंह के बयान पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता ललन सिंह को अल्पसंख्यकों पर बोलना महंगा पड़ गया है. दरअसल बीते दिनों मुजफ्फरपुर में जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मुस्लिमों को लेकर बयान दिया था. अब इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ परिवाद दर्ज हो गया है. मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्त्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर के CJM के कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है.

केंद्रीय मंत्री के खिलाफ BNS एक्ट के धारा 298, 299, 302, 352 के तहत मामला दर्ज कराया गया है, जिसको लेकर अगली सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर मुकरर्र की गई है. इसको लेकर परिवादी तम्मना हाशमी ने कहा कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री व जदयू नेता ललन सिंह मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम को लेकर कहा था कि मुसलमान जदयू को वोट नहीं करता, इससे मुस्लिमों की भावनाएं आहत हुई है, क्योंकि इस पार्टी में सभी धर्म के लोग जुड़े है, बावजूद इस तरह का बयान देना बेहद निंदनीय है.

ललन सिंह ने सीधे तौर पर कहा था कि अल्पसंख्यक समाज के लोग जदयू को वोट नहीं देते है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि बिहार में लालू राबड़ी जी के राज में अल्पसंख्यक की क्या स्थिति थी. मदरसा शिक्षकों को महज 3-4 हजार सैलरी मिलती थी. लेकिन, नीतीश राज में सातवें वेतन आयोग तक का लाभ मिल रहा है. लेकिन, अल्पसंख्यक समाज जदयू को वोट नहीं करता, गलत फहमी मत पालिए, हम मुगालते में नहीं है कि पहले नहीं देते थे, अब देते है. अल्पसंख्यक समाज के लोग कभी वोट नहीं करते है. लेकिन, सीएम नीतीश सबके बारे में सोंचते है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments