लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र जारी है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को अनुपूरक बजट पेश होगा. इसके अलावा विधानसभा में विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और सरकार का जवाब भी होगा. वहीं आज आरक्षण और डोमिसाइल की नीति पर विपक्ष के आज एक बार फिर से सरकार को घेरने का काम करेगी. फिलहाल विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है. वहीं इससे पहले सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग होली के दौरान रंग-गुलाल और अबीर की बिक्री न करें. रंग-गुलाल लगवाने में मुस्लिमों को परहेज होता है तो बिक्री क्यों करते हैं. होली जुम्मे के दिन है. हिंदुओं को होली मनाने दें. अगर रंग से आपत्ति है तो उस दिन घर से न निकलें. वैसे भी साल में बावन जुम्मा होता है एक दिन नहीं ही निकले, बड़ा दिल दिखाए.
हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. हरिभूषण ठाकुर के बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हरिभूषण ठाकुर बचौल का व्यक्तिगत बयान से हम लोग इत्तेफाक नहीं रखते है. सब को सब तरह की दुकान चलाने का अधिकार है. बिहार में बिहार मॉडल चलता है अब तो देश में भी बिहार मॉडल चलता है. सभी धर्म मजहब के लोग भाई हैं.