लाइव सिटीज, पटना: पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पटना में स्काउट एंड गाइड कैंपस में मर्डर से सनसनी फैल गई है। बता दें कि स्काउट एंड गाइड कैंपस कोतवाली पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। मृतक का नाम राजेश राव केसरी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि राजेश राव केसरी पेशे से बिजली ठेकेदार थे। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में दहशत में है।
राजेश राव केसरी पटना के ही कदमकुआं इलाके के रहने वाले हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां राजेश राव केसरी की किसी से नोंकझोंक हुई थी जिसके बाद उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह काफी पॉश इलाका माना जाता है।दिनदहाड़े हत्या की वारदात के बाद यहां डीएसपी समेत की अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं।
बताया जा रहा है कि फोरेंसिक विभाग की टीम को भी वहां बुलाया गया है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो चुका है कि बिजली ठेकेदार को गोली क्यों मारी गई? पुलिस अपराधी का पता लगाने में जुटी है।