HomeBiharमुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- 'नहीं लड़ेंगे बिहार का विधानसभा चुनाव'

मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- ‘नहीं लड़ेंगे बिहार का विधानसभा चुनाव’

लाइव सिटीज, पटना: VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. सहनी गौड़ा बौराम विधानसभा से अपने भाई संतोष सहनी के नामांकन में पहुंचे थे, जहां उन्होने घोषणा करते हुए कहा वह इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन महागठबंधन की सरकार कैसे बने, इसके लिए जोर-शोर से मेहनत करेंगे.

मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. सीटों पर समझौता के संबंध में कहा कि सारी बातों को लेकर एक से दो दिनों में जानकारी मिल जाएगी. साथ ही मुकेश सहनी की राज्यसभा जाने की भी इच्छा नहीं है. मुकेश सहनी ने एक बार फिर से अपनी डिप्टी सीएम बनने की इच्छा जतायी है.

मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगा. हमारा उद्देश्य है कि बिहार में हमारी सरकार (महागठबंधन) बने और 243 सीटों पर प्रचार करे. ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए मेरा संघर्ष रहेगा. सरकार बनाकर मुझे बिहार में डिप्टी सीएम बनना है, राज्यसभा नहीं जाना है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments