लाइव सिटीज, पटना: पिता की निर्मम हत्या से परेशान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव बिरौल के लिए रवाना हो गए. जाते-जाते उन्होंने कहा कि सीएम से लेकर देश के गृहमंत्री का फोन आया था. कार्रवाई का आश्वासन मिला है.
मुकेश सहनी ने कहा कि इस घड़ी में मुख्यमंत्री जी (नीतीश कुमार) ने फोन किया. गृह मंत्री अमित शाह और लालू प्रसाद जी ने भी फोन कर जानकारी ली है. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अपराधी कोई होगा उसपर कार्रवाई होगी. जितने भी देश के बड़े नेता है, उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि कार्रवाई जल्द होगी.
बता दें कि मंगलवार सुबह-सुबह जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर से बरामद किया गया. धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या की गई थी. मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.