HomeBiharमहागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, कहा-...

महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, कहा- 60 सीटों पर लड़ेगी VIP

लाइव सिटीज, पटना: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोमवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस घोषणा ने बिहार के जटिल राजनीतिक समीकरणों को और उलझा दिया है.

मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर लड़ेगी, जबकि शेष सीटों पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. यह कदम वीआईपी की बढ़ती महत्वाकांक्षा और गठबंधन की रणनीति को दिखाता है.

उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी, 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments