लाइव सिटीज, पटना: पटना में जमकर बीपीएससी के अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं ने हंगामा किया. हालात से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इस बीच बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग ने बड़ी जानकारी दी है. आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया से फोन पर बात करते हुए सूचना दी कि बीपीएससी 70 वीं में नहीं बल्कि 71 वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू होगा
अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद शुक्रवार को अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आंदोलन को सफल माना जा रहा है. बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए किसी तरह के बहकावे में ना आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 71वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू करने पर विचार चल रहा है.
दरअसल बीपीएससी अभ्यर्थी और छात्र संगठन नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ शुक्रवार को पटना में आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं. वहीं छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद से यह मुद्दा छाया हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर आयोग और सरकार पर हमला किया है.