HomeBiharबिहार में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में झमाझम बारिस, पढ़ें...

बिहार में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में झमाझम बारिस, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मॉनसून प्रवेश कर गया है. राज्य के सीमांचल के किशनगंज और अररिया जिले में देर रात से ही बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर साफ तौर से कुछ भी नहीं कहा है. इधर, राजधानी पटना के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है.

वहीं बक्सर में मौसम ने करवट ली है, जिससे तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश इंसान के साथ पशुओं के लिए भी राहत की खबर लेकर आई है. पिछले कई दिनों से बक्सर का तापमान 47.2 डिग्री चल रहा था.

सिवान में भी मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों में काफी खुशी हैं. तेज आंधी के साथ हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. वहीं बारिश से पहले कई जगहों पर तेज हवाओं ने भी मौसम सुहाना कर दिया. 

सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, छपरा और मधुबनी जिले के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही मॉनसून का असर पूरे बिहार में देखने को मिलेगा. मॉनसून ने 19 जून की रात ही पश्चिम बंगाल से बिहार की ओर अपना रुख कर लिया था. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments