HomeBiharवक्फ संशोधन बिल पर मोदी को मिला नीतीश कुमार का साथ, JDU...

वक्फ संशोधन बिल पर मोदी को मिला नीतीश कुमार का साथ, JDU ने किया समर्थन का ऐलान

लाइव सिटीज, पटना: वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश होगा. दोपहर 12 बजे से इस पर बहस शुरू होगी. बिहार में बीजेपी की तीनों सहयोगी पार्टियों ने विधेयक को समर्थन का ऐलान कर दिया है. तमाम असमंजस के बीच अब साफ हो गया है कि जेडीयू के सांसद भी सदन में सरकार के समर्थन में वोट करेंगे.

वक्फ संशोधन बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ मिल गया है. विधेयक पेश होने से ठीक पहले जेडीयू ने समर्थन करने का फैसला ले लिया है. पार्टी की ओर से सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने और केंद्र सरकार का समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लिहाजा उनको ही वक्फ संशोधन बिल पर फैसला लेना था. ऐसे में मंगलवार को अचानक जेडीयू पहुंचकर उन्होंने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

ललन सिंह ने कहा कि मुस्लिम संगठनों के प्रमुख लोगों ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और अपनी आशंका बताई थी, उन आशंकाओं को लेकर नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं को जेपीसी में इन बातों को रखने के लिए निर्देशित किया था. जेपीसी में पार्टी के प्रतिनिधि सांसद दिलेश्वर कामत हैं, इन सभी सवालों को रखा. उनके सुझाव पर हम लोग को विश्वास है. सभी चीचों को वक्फ संशोधन विधेयक में शामिल किया जाएगा. इसलिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments