लाइव सिटीज, भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर पहुंचे थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर जिले से किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों को करीब 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. लेकिन, वहीं किसान समारोह के दौरान मंच पर आने से पहले पीएम मोदी एक कुछ ऐसा काम किया, जिसे देखकर एक बार फिर से लोकसभा चुनाव 2024 की याद आ गयी.
वहीं पीएम मोदी के इस दांव से मिशन 2025 के लिए के लिए लोगों के बीच एक बड़ा मैसेज चला गया. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी इस बार मंच तक आने के लिए एक विशेष रथ पर सवार हुए. खास बात यह रही कि इस रथ पर उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
दरअसल पीएम मोदी के आगमन को लेकर बिहार एनडीए की ओर से एक स्पेशल ओपन जीप मंगाई गयी थी. इस स्पेशल गाड़ी में पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. यह नजर बिलकुल एक रोड शो की तरह था. इस तस्वीर को देखकर लोकसभा चुनाव के दौरान पटना वाले रोड शोकी याद भी आ गयी. दरअसल जिस तरह से पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में पहली बार रोड शो किया था और उस दौरान जीप में उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. उसी तरह इस बार भी पीएम ने अपनी जीप में सीएम नीतीश कुमार को बुलाया और दोनों साथ में उसी गाड़ी से मंच तक पहुंचे.