लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि ‘कांग्रेस जो वादा करती है वह पूरा नहीं करती है’. सांसद मीस भारती ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर वादा खिलाफी के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से लंबे-लंबे वादे किये थे. जनता ने उसे पूरा करने के लिए दो टर्म दिया. यह तीसरा टर्म चल रहा है. मीसा भारती ने पीएम मोदी पर बिहार में चीनी मिल खोले जाने के वादे को पूरा करने पर तंज कसा.
मीसा भारती ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार में जो बंद पड़ी चीनी मिल हैं उसको खुलवाएंगे. इस चीनी मिल से चाय पियेंगे. क्या प्रधानमंत्री जी बिहार की जनता को बताएंगे कि उन्हें डायबिटीज हो गया है. चीनी मिल खुलेगी की नहीं. कब चाय पियेंगे, प्रधानमंत्री जी को बताना चाहिए.
मीसा भारती ने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है. कितनी फैक्ट्रियां बिहार में लगी है, कोई इस पर जवाब नहीं देता है. यह सब बातें सिर्फ बोलने से प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. मीसा भारती ने कहा कि विपक्ष, जब सत्ता पर प्रश्न पूछता है उसका जवाब नहीं देना प्रधानमंत्री का काम है. जनता से जुड़े हुए मुद्दे पर जब हम लोग प्रश्न पूछते हैं तो उनको लगता है कि विपक्ष क्यों सवाल पूछ रहा है.