लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी सांसद डॉ. मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राजद के साथ जाने की गलती नहीं करने को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को एक-दो बार नहीं बल्कि बार बार यह गलती करते रहना चाहिए, ताकि इससे बिहार के लोगों की भलाई हो और उन्हें रोजगार मिल सके। मीसा भारती ने शनिवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार में तेजस्वी जब मुख्यमंत्री के साथ थे तो बिहार में लाखों लोगों को नौकरी मिली, यह एक गलती से संभव हुआ।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर कि कांग्रेस और विपक्ष के लोग ओबीसी को एकजुट नहीं होने देना चाहते हैं। मीसा भारती ने कहा कि हमने जातिगत गणना कराई, आरक्षण भी बढ़ाया, इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कौन गया?
आपको बता दें शनिवार को आरा के तरारी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। केंद्र में मंत्री रहते वे मुझे बहुत मानते थे। तभी से हम भाजपा के साथ बिहार के विकास में लगे हैं। हमसे दो बार गलती हो गई थी। गलत लोगों का साथ लेकर काम किया। बाद में पता चला कि वो लोग हर काम में गड़बड़ करते हैं, तो हमने तय कल लिया है कि अब किसी भी प्रकार से दाएं-बाएं नहीं होगा। शुरू से भाजपा से जो रिश्ता है, वहीं कायम रहेगा।
नीतीश कुमार के इसी बयान को लेकर मीसा भारती ने पलटवार किया है। और कहा कि मुख्यमंत्री एक-दो बार नहीं बल्कि बार बार यह गलती करते रहना चाहिए, ताकि इससे बिहार के लोगों की भलाई हो और उन्हें रोजगार मिल सके। दरसअल नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जनसभाओं में ये कहने से नहीं चूकते, कि 17 महीनों की महागठबंधन सरकार में ही शिक्षकों को नौकरी और युवाओं को रोजगार मिला है। जब वो सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।