लाइव सिटीज, गया: ग़या में मंत्री संतोष मांझी ने चारों विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है. बिहार उपचुनाव में बुधवार को 4 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. मीडिया से बात करते हुए संतोष मांझी ने कहा कि चारों सीटों पर एनडीए की जीत होगी.
संतोष मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने विकास का काम किया है. जनता का विश्वास जीता है. यही वजह है कि चारों सीटें जो बिहार विधानसभा उपचुनाव की है, वह एनडीए के खाते में आ रही है. मंत्री संतोष कुमार मांझी ने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 सीटें तक जीतेगा.संतोष मांझी ने कहा कि इस उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए जीतेगी. कौन रहेगा और कौन जाएगा? इसका पता 2025 में चलेगा. जो काम करेगा वह जनता के बीच में रहेगा. जो शांति सद्भाव और विकास का काम करेगा जनता उसके साथ रहेगी
मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि एनडीए का सफाया होगा तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को 30 सीट आई थी. 30 सीटें के तहत बिहार विधानसभा के कुल 167 विधानसभा सीटों में हमें बढ़त मिली थी. इतनी बड़ी लीड मिलने के बाद यह सब बातें बेकार है. 2025 के चुनाव में हम लोग 190 से 200 सीट जीतेंगे. एनडीए का नहीं बल्कि राजद का सफाया हो जाएगा.