लाइव सिटीज, शेखपुरा: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के तीन दिवसीय चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान चलाने शेखपुरा ज़िला पहुँचे । इसी क्रम में उन्होंने बरबीघा विधान सभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्हें स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों, स्नेहिजनों एवं हज़ारों कार्यकर्ता साथियों से अपार स्नेह, सम्मान और समर्थन प्राप्त हुआ।
चौधरी ने कल बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के तेउस, जयरामपुर, कन्हौली, फत्तेपुर तथा जगदीशपुर वार्ड संख्या-3 सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर सम्मानित जनता-जनार्दन से संवाद स्थापित किया और राजग समर्थित जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी डॉ. कुमार पुष्पंजय के पक्ष में आशीर्वाद एवं समर्थन की अपील की। वहीं आज दिनांक 30.10.2025 भी विधान सभा क्षेत्र के फिरंगी बिगहा, बिहटा, कुसुम्भा, अमानतपुर, ढेउसडीह, ढेउस बिगहा, देवले, नीमी, पांची, शेखोपुर एवं अम्बारी जाकर लोगों से मिला और विकास के लिए मतदान करने की अपील की ।
अशोक चौधरी ने मतदाताओं से संवाद स्थापित करने के क्रम में उनसे विकास को सर्वोपरि रखकर मतदान करने की अपील की । चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास की जो गति पिछले दो दशकों में देखने को मिली है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “जब हमारा कोई प्रिय व्यक्ति—चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो—अस्वस्थ होता है और उसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है, तब हम सभी सामाजिक विभाजनों से ऊपर उठकर उसकी सहायता करते हैं। उसी प्रकार बिहार राज्य, जिसे कभी ‘बीमारू राज्य’ कहा जाता था, आज श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश के सबसे तेज गति से विकसित होने वाले राज्यों में शामिल है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में यह हमारा दायित्व है कि हम जाति, धर्म या किसी अन्य भेदभाव से ऊपर उठकर विकास के पक्ष में मतदान करें ताकि बिहार की प्रगति की यह निरंतर यात्रा अबाध रूप से जारी रहे।”उन्होंने आगे कहा कि बिहार के आर्थिक आत्मनिर्भरता और सर्वांगीण विकास का सपना केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में ही साकार हो सकता है। चौधरी ने जनता से अपील की कि वे विकास, सुशासन और स्थिरता के प्रतीक नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः राजग उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं। जनसंपर्क अभियान के दौरान उपस्थित जनता – जनार्दन के उत्साह, प्रेम और समर्थन से अभिभूत होकर चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि बरबीघा सहित सम्पूर्ण बिहार में राजग की जीत सुनिश्चित है।
