HomeBiharलायंस क्लब ऑफ पटना सेनेटेनियल की सदस्यों ने की रक्षा बंधन कार्यक्रम...

लायंस क्लब ऑफ पटना सेनेटेनियल की सदस्यों ने की रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन, कई वरीय पदाधिकारियों को बांधी गई राखी

लाइव सिटीज, पटना: लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेनेटेनियल की सदस्यों ने बिहार पुलिस मुख्यालय,पटेल भवन में पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार की उपस्थिति में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर कमल किशोर , पारसनाथ के साथ साथ कई वरीय पदाधिकारी सहित करीब एक सौ पुलिस अधिकारीयों को रखी बांधी गई.

वहीं, क्लब की अध्यक्ष संगीता खेतान ने कहा की पुलिस कर्मी पूरे बिहार की जनता की सुरक्षा कर अपने रक्षा बंधन का धर्म निभाते है. पुलिस महानिदेशक महोदय ने इस आयोजन की सराहना के साथ साथ सभी सदस्याओं को धन्यवाद दिया.पुनः विश्व सरैया भवन जाकर विकास वैभव जी को भी रखी बांधी गई.

इस दौरान क्लब की चार्टेड प्रेसिडेंट सरिता केडिया,सचिव रितु भरतिया, कोषाध्यक्ष प्रभा अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक आशा अग्रवाल के साथ साथ अनुराधा मित्तल,सीता कनोडिया,मंजू अग्रवाल,जयश्री,रीना अग्रवाल,मधु अग्रवाल,साधना जैन और संगीता कसेरा भी उपस्थित थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments