HomeBiharपटना आकर CM नीतीश की मुरीद हो गई महबूबा मुफ्ती, कहा-यह इतना...

पटना आकर CM नीतीश की मुरीद हो गई महबूबा मुफ्ती, कहा-यह इतना आसान नहीं था, PM मोदी पर खूब बरसी

लाइव सिटीज पटना: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पटना में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जब भारत में रहते हैं तो हिंदू मुस्लिम करते हैं और जब भारत से बाहर जाते हैं तो लोकतंत्र की बात करते हैं आखिर यह कैसा लोकतंत्र है. वहीं बिहार में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह इतना आसान नहीं था, नीतीश कुमार जी ने काफी कोशिश की और अब उनकी यह कोशिश रंग लाई है.

दरअसल विपक्षी एकता की मीटिंग में शामिल होने पटना पहुंची पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पिछले दो दिनों से बिहार में हैं. इस दौरान हुआ बिहार के नालंदा और पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा का दौरा भी कर चुकी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 370 हटाने पर भाजपा का समर्थन किया तो हमारी उनसे शिकायत जरूर थी और हमने यह बातें कल कही भी. लेकिन अब सबकुछ सही है हमारी कोई नाराजगी नहीं है, रही बात कांग्रेस और उनकी तो समय आने पर कांग्रेस निर्णय लेगी.

इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि पीएम मोदी जब हिंदुस्तान से बाहर जाते हैं तो डेमोक्रेसी की बात करते हैं और उनकी वाहवाही होती है. वहां से जब वापस भारत आते हैं तो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करना शुरू कर देते हैं. वो भूल जाते हैं कि उनको जो इज्जत मिलती है वह उनको नहीं मिलती बल्कि गांधी के हिंदुस्तान को मिलती है.

बिहार में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह इतना आसान नहीं था, नीतीश कुमार जी ने काफी कोशिश की और अब उनकी यह कोशिश रंग लाई है. नीतीश कुमार ने अच्छा काम किया है उनकी तारीफ़ होनी चाहिए. सभी दलों को एकसाथ लाना इतना आसान नही था, लेकिन उन्होंने किया है. यह बड़ी बात है.

इधर कल की बैठक में अरविंद केजरीवाल के नाराजगी को लेकर सवाल करने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है, हो सकता है उनको कोई जरूरी काम है इसलिए वह पहले निकल गए हैं. रही बात अध्यादेश की तो कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है उसको आपस में विचार विमर्श करना होगा. वैसे भी कल की जो मीटिंग थी वह अध्यादेश को लेकर नहीं बनी थी बल्कि बड़े मुद्दों पर बातचीत करने को लेकर थी. जब अध्यादेश का वक्त आएगा जब कांग्रेस पक्ष में अपना फैसला चेक करके बता देगी.

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि PM जब अमेरिका जाते हैं तो गाँधी जी के सामने झुकते भी हैं माला भी चढ़ाते हैं, लेकिन देश में लौटते ही गाँधी जी के किलर गोडसे का सम्मान करते हैं. हम महंगाई, बेरोजगारी में विश्वगुरु बन गए हैं, अगर गाँधी और नेहरू के मुल्क को बचाना है तो पटना जैसी पहल कारगर साबित होगी. महबूबा मुफ़्ती ने यह भी कहा कि हमारे सीएम को बंद किया, हमारे लोगों को बंद किया, जो बोलते हैं उसके पीछे जांच एजेंसियां लगा दी जाती हैं, ये हालात ठीक नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments