लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी जी ने होली के शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अभिभावक नीतीश कुमार जी से 1-अणे मार्ग, पटना में भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जी को होली की शुभकामनाएं दीं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात, मंत्री अशोक चौधरी ने श्रद्धा एवं आस्था के प्रतीक सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया। यह पवित्र मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक विरासत का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। मंत्री जी ने बाबा हरिहरनाथ से प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की तथा प्रार्थना की कि उनकी कृपा से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।
इस शुभ अवसर पर मंत्रिमंडल के सम्मानित साथी सुमित कुमार सिंह, एमएलसी सह जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह, जेडीयू नेता छोटू सिंह जी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।