लाइव सिटीज, पटना: बिहार उपचुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में आज एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री आवास में 11 बजे से बैठक जारी है. इस बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, 20 सूत्री के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित एनडीए घटक दलों के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. अचानक मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक के कारण विधानसभा चुनाव समय से पहले होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बैठक को लेकर जानकारी दी है कि एनडीए के नेता बिहार में एकजुटता दिखाएंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने रविवार को ही इस बैठक की जानकारी देते यह कहा था कि 2025 विधानसभा चुनाव के लिए एक अभियान की शुरुआत होगी.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के कामकाज को प्रभावी ढंग से जनता के बीच ले जाने और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.