लाइव सिटीज, पटना: पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू के महापौर के रूप में उनका दो साल का कार्यकाल पूरा हुआ। सोमवार को पटना सिटी के महाराजगंज के तैलिक उत्सव हॉल में मकर संक्रांति और दो साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर दही- चूड़ा भोज आयोजित हुआ।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष नन्द किशोर यादव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी उपस्थित रहे। महामहिम राज्यपाल द्वारा महापौर को शुभकामनाएं दी गई और दही चूड़ा का भी आनंद लिया गया।
महापौर सीता साहू द्वारा सभी नगर निगम वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य किये जाएंगे। पटना को स्वच्छता के लिए बेहतर स्थान प्राप्त करना है इस उदेश्य को पूरा किया जाएगा।कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों के माननीय पार्षद, पदाधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और नगर निगम के कर्मी मौजूद रहे।