HomeBiharबिहार में भीषण आग, 4 बच्चों समेत 5 की जिंदा जलकर मौत,...

बिहार में भीषण आग, 4 बच्चों समेत 5 की जिंदा जलकर मौत, 15 लापता

लाइव सिटीज, मुज़फ़्फ़रपुर: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार को एक दलित बस्ती में भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में 50 से अधिक घर जल गए. हादसे में 4 बच्चों समेत 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है. घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत की है.

बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे झुग्गी के इलाके में फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नामक व्यक्ति के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है. इन बच्चों की उम्र 12 साल, आठ साल और नौ साल है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह दुखद घटना है, अगलगी की घटना में चार बच्चों की मौत हुई है, सभी एक ही परिवार के है. कानून प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी मृतकों के परिवार को 4-4 मुआवजा राशि दी जाएगी. जिनका घर जला है उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments