HomeBiharतुतला भवानी वाटरफॉल के बीच मझधार में फंसे कई पर्यटक, वन विभाग...

तुतला भवानी वाटरफॉल के बीच मझधार में फंसे कई पर्यटक, वन विभाग के जांबाजों ने किया रेस्क्यू

लाइव सिटीज, सासाराम: रोहतास के तिलौथू स्थित तुतला भवानी वाटर फॉल में कई लोगों के फंसने के बाद हड़कंप मच गया। अचानक हुई तेज बारिश के बाद वाटर फॉल में पानी बहाव तेज हो गया और उसमें कई लोग फंस गए हालांकि वहां मौजूद वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया और उनकी जान जाते-जाते बच गई।

दरअसल, पहाड़ पर मूसलाधार बारिश होने के कारण वॉटर फॉल में ऊफान आने के कारण अचानक तेज- बहाव के साथ पानी आने लगा। जिससे वॉटरफॉल के पास स्नान कर रहे कुछ पर्यटक बुरी तरह पानी में फंस गए लेकिन बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से सभी को निकाला। 

 रस्सी के सहारे रेस्क्यू टीम ने धीरे-धीरे सभी को निकाल लिया और उनकी जान बच गई। सोशल मीडिया पर रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments