लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार ने रविवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. कुछ अधिकारियों को प्रभार भी दिया गया है तो वहीं कुछ को प्रभार से मुक्त भी किया गया है. समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को स्थानांतरित कर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. हरजोत कौर बम्हरा को प्रबंध निदेशक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिकारियों के तबादले और प्रभार की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ-साथ उद्योग विभाग का काम देख रहीं वंदना प्रेयसी को समाज कल्याण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के प्रभार में रहेंगी. वहीं वंदना प्रेयसी को दूसरे अन्य अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
मिहिर कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डॉ. सफीना एएन राजस्व पर्षद में अपर सदस्य को स्थानांतरित कर मगध प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. ये बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. मगध प्रमंडल के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है.
वहीं कुंदन कुमार स्थानीय आयुक्त बिहार भवन नई दिल्ली को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार आईडा पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इनके पास पहले से निवेश आयुक्त मुंबई मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार फाऊंडेशन, प्रबंध निदेशक बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बियाडा पटना भी है.