HomeBiharचिराग पासवान के संपर्क में हैं पारस के कई बड़े नेता, युवा...

चिराग पासवान के संपर्क में हैं पारस के कई बड़े नेता, युवा सांसद राजेश वर्मा ने खुलासा किया

लाइव सिटीज, पटना: लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पशुपति कुमार पारस के बारे में कहा था कि वो एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. लोजपा आर के सांसद राजेश वर्मा ने एक सवाल के जवाब में अपने नेता चिराग पासवान के बयान को सही बताते हुए सवाल उठाया कि नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक हुई थी, उसमें पशुपति पारस मौजूद थे क्या. लोकसभा चुनाव में भी पारस द्वारा एनडीए के प्रचार अभियान से दूर रहने की बात कही. कह कि वो एनडीए गठबंधन में पहले भी नहीं थे और अभी भी नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि जिन्हें बिहार की विकास की चिंता नहीं है, वह बिहार में कुछ नहीं कर सकते हैं. बिहार की जनता की चिंता अगर किसी को है तो वह एनडीए गठबंधन के लोगों का है. लगातार बिहार का विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है. केंद्र सरकार भी सहयोग कर रही है.

लालू प्रसाद यादव ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होने की बात कही है. इस पर राजेश वर्मा ने कहा कि लालू यादव बड़े राजनेता हैं. वह क्या कह रहे हैं, उसका हम जवाब नहीं दे सकते. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बस अब 24 घंटे का इंतजार कीजिए, परिणाम सामने आएगा. राजेश वर्मा ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनने जा रही है. बिहार में भी सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत का दावा किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments