HomeBiharराम को काल्पनिक बताने वाले मांझी ने किया महाकुंभ स्नान, बोले- लालू-ममता...

राम को काल्पनिक बताने वाले मांझी ने किया महाकुंभ स्नान, बोले- लालू-ममता को दर्द होगा

लाइव सिटीज, पटना: कभी राम को काल्पनिक बताने वाले केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को महाकुंभ में डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने लालू यादव और ममता बनर्जी पर निशाना साधा।उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि ‘लीजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू जी और ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी

लालू यादव ने नई दिल्ली में भगदड़ से मौतों के बाद कुंभको फालतू बताया था। इधर, ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है।जीतनराम मांझी ने कहा- ‘अनगिनत लोग यहां पहुंच रहे हैं। करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। भगवान सब को सद्बुद्धि दें। हम योगी सरकार की प्रशंसा करते हैं। संसार के लोगों को हम कहना चाहते हैं कि वे भारत से सीखें कि करोड़ों लोग कैसे एक साथ रह सकते हैं

जीतनराम ने कहा कि कुछ घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर लोग प्रशासन और रेलवे को दोषी ठहरा रहे हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है। हम मनुष्य में जो आपाधापी की प्रवृति होती है, हम आगे, तो हम आगे की प्रवृति नुकसान पहुंचाती है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments