HomeBiharमांझी ने बिहार की 40 सीटों पर ठोका दावा, NDA में सीट...

मांझी ने बिहार की 40 सीटों पर ठोका दावा, NDA में सीट शेयरिंग से पहले उतार दिए उम्मीदवार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर एनडीए में घमासान देखने को मिल रहा है. हम संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से 35 से 40 विधानसभा सीटों पर अपना दावा ठोका है. इतना ही नहीं उन्होंने एनडीए में सीट शेयरिंग के पहले ही अपना एक उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है.

पूर्णिया में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में मांझी ने दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम संरक्षक ने केवल सीटों को लेकर दावा ही नहीं ठोका बल्कि कसबा विधानसभा से अपने प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कसबा विधानसभा से राजेंद्र यादव का नाम फाइनल कर दिया.

कार्यकर्ता सम्मेलन में  ‘हम’ संरक्षक जीतन राम मांझी काफी भावुक और उत्साहित नजर आए. मांझी ने कहा कि इस बार कम से कम 20 हम विधायक विधानसभा में पहुंचें, ताकि जनता की आवाज बुलंद हो. हमें 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 35 से 40 सीटों की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें अपना अधिकार मिल सके, उसके लिए राजनीति ताकत चाहिए. उनका लक्ष्य है कि इस बार उनकी पार्टी से 20 विधायक चुने जाएं ताकि गरीबों की बात को मजबूती से रखा जा सके. राजेंद्र यादव का नाम फाइनल करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में राजेंद्र यादव हमारे उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि हम हर हाल में एनडीए में यहां सीट लेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments