HomeBiharहरियाणा और जम्मू-कश्मीर रिजल्ट पर बोले मांझी, हम जीते तो ईवीएम खराब.....

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर रिजल्ट पर बोले मांझी, हम जीते तो ईवीएम खराब.. वो जीते तो सब ठीक

लाइव सिटीज, पटना: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत बताया हालांकि कई सवाल भी उठाए.

जीतन राम मांझी ने कहा कि यह समझना चाहिए कि एनडीए की सरकार डेमोक्रेटिक सरकार है. संविधान में विश्वास करती है. उन्होंने ईवीएम को लेकर कहा कि ‘जब हम जीत जाते हैं तो इंडिया गठबंधन के लोग आरोप लगाते हैं कि ईवीएम खराब है. आज वह जीत रहे है तो ईवीएम ठीक है?’

आगे उन्होंने कहा कि विरोधियों को परामर्श देते हुए कहा कि डेमोक्रेसी में विश्वास कीजिए. अब यह कहना कि संविधान खतरे में है तो यह गलत है. संविधान खतरे में रहता तो वह चुनाव जीतते क्या? ‘मेरा कहने का मतलब है की चिट भी उनका और पट भी उनका, यह कैसे चलेगा?’ जनता का जो भी निर्णय होगा हमलोग उसे मानेंगे.’

जम्मू कश्मीर में के लोग अगर समझते है कि कांग्रेस की सरकार अच्छी है तो जनता का निर्णय सही है. इसका विश्लेषण चुनाव के बाद ही एनडीए के लोग करेंगे. हम उस पर कोई व्यक्तिगत विचार नहीं दे सकते हैं. हरियाणा में जदयू का अच्छा परफोर्मेंस नहीं रहा. अखाड़ा में पहलवान कभी हार जाता है इसका मतलब यह नहीं है की वह पहलवान नहीं है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments