लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. सीएम नीतीश कुमार अगुवाई कर रहे हैं. पटना में गैर बीजेपी दलों के नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता से पटना पहुंच गई हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई मंत्री पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट से ममता बनर्जी सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पहुंचेंगी, जहां लालू-राबड़ी और तेजस्वी से उनकी मुलाकात होगी. इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई हैं.
दरअसल कल 23 जून को विपक्ष की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में 18 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के बाद अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पटना पहुंच चुकी है. पटना पहुंचने के बाद वे सीधे तेजस्वी के आवास के लिए रवाना हुई हैं, जहां पांच देशरत्न मार्ग में लालू और राबड़ी देवी के साथ खुद तेजस्वी यादव मौजूद हैं.
बता दें कि पटना में 23 जून को बीजेपी विरोधी दलों की बैठक होगी. विपक्षी एकता की पहली बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. खाने-पीने और रहने का प्रबंध हो चुका है. पटना में नेताओं का आना शुरू हो गया है. इस बैठक में शामिल होने को लेकर बंगाल सीएम ममता बनर्जी और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई हैं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज पहुंचने वाले हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, उमर अब्दुल्ला समेत कई अन्य नेता शुक्रवार की सुबह पहुंच रहे हैं.