लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने बिहार के लोगों को निशाना बनाया है. रविवार को हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 3 बिहार के हैं. इस घटना के बाद से बिहार स्थित परिजनों में कोहराम मच गया है.
रविवार को गांदरबल आतंकी हमला में बिहार निवासी फहिमन नसीन, मोहम्मद हनीफ और कलीम की मौत हुई है. वहीं इस घटना में इंदर यादव और मोहन लाल यादव घायल हैं. ये सभी मजदूर हैं जो जम्मू कश्मीर में रहकर काम करते थे.
बताया जाता है कि फहिमन नसीन सेफ्टी मैनेजर का काम करता था. मोहम्मद हनीफ ताहीर एंड संस कंपनी में काम करता था. इसी कंपनी में कलीम भी काम करता था. इंदर यादव और मोहन लाल यादव भी मजदूरी करता है. फिलहाल इन दोनों का इलाज चल रहा है.
जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के अनुसार यह घटना रविवार की देर रात हुई. गांदरबल में सोनबर्ग में एक निर्माणाधीन टनल के पास घटना हुई. आतंकियों ने सुरंग निर्माण में काम कर रहे मजदूरों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में 7 गैर जम्मू कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गयी. घटना के बाद से पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छानबीन कर रही है.