लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार ने 30 जून की देर रात एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए लगभग 500 अधिकारियों और कर्मियों का तबादला किया है. इनमें जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO), जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO), अंचलाधिकारी (CO) समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं
इस फेरबदल का प्रभाव राज्य के लगभग सभी जिलों में दिखेगा, क्योंकि यह तबादले प्रशासनिक कुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बेहतर करने के उद्देश्य से किए गए हैं. सरकार की तरफ से चुनावी साल में बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) और प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों के स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है.
पटना के नए डीईओ साकेत रंजन बनाए गए हैं, जबकि पूर्व डीईओ को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है. कुल 55 पदाधिकारी, जिनमें 12 DEO, 27 जिला प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पदाधिकारी (DPTO), 13 बोर्ड प्रभारी, तथा 11 DIET के व्याख्याता शामिल हैं, की पोस्टिंग नए जिलों में की गई है.
परिवहन विभाग में DTO स्तर के अधिकारियों की भी जमकर अदला-बदली हुई है. गोपालगंज में शशि शेखरम को नया डीटीओ बनाया गया है. मधुबनी में रामबाबू और कैमूर में रवि रंजन को डीटीओ की जिम्मेदारी दी गई है. रवि रंजन पूर्व में सिवान के अतिरिक्त प्रभारी थे, जिन्हें अब स्वतंत्र रूप से कैमूर भेजा गया है. इन तबादलों को परिवहन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और राजस्व संग्रह में सुधार की दिशा में एक कदम माना जा रहा है.
राजस्व विभाग में भी भारी फेरबदल देखने को मिला है. 72 अंचल अधिकारी (CO) और 45 अन्य राजस्व कर्मचारी एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किए गए हैं. इनमें 45 को प्रोन्नति मिली है, उन्हें नए अंचल में पोस्टिंग की गई है. कवि भूषण प्रसाद को पटना सिटी और विमल कुमार गुप्ता को पाटलिपुत्र अंचल का राजस्व अधिकारी बनाया गया है. वहीं विनय कुमार चौधरी को पटना के नौबतपुर अंचल की जिम्मेवारी दी गई है, अब वह नए राजस्व अधिकारी होंगे.