लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. जिसमें 02 आईएएस समेत 16 पदाधिकारी शामिल हैं, इसके अलावा 4 डिप्टी एसपी को भी इधर-उधर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य विश्विद्यालय सेवा आयोग के सचिव निर्मल कुमार (2011 बैच) को स्थानांतरित करते हुए रोहतास के सासाराम नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग की संयुक्त सचिव सहिला (2018 बैच) को स्थानांतरित करते हुए प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार अभी से प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला करने में जुटी है. पिछले दिनों कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. यह सिलसिला अबतक लगातार जारी है. अब राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर और उपसचिव स्तर के 16 अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने 4 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है.
इनमें शामिल विशेष सुरक्षा दल के डीएसपी रहे कामाख्या नारायण सिंह को अब बिहार पुलिस मुख्यालय में डीएसपी, विधि-व्यवस्था शाखा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, विशेष सुरक्षा दल के डीएसपी रहे मनोरंजन भारती को बीसैप-14, पटना का डीएसपी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मो. आदिल बेलाल को बीसैप-10 जबकि राकेश रंजन को बीसैप-5 का डीएसपी नियुक्त किया गया है. शनिवार (01 मार्च) देर शाम को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी.