लाइव सिटीज , पटना : बिहार के मुंगेर में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. बता दें कि मुंगेर जिला के जमालपुर स्टेशन से क्रॉस कर रही मालगाड़ी के एक डब्बा में आग लग गया. मालगाड़ी के 52 बोगियों में कच्चा तेल भरा था. अचानक एक ऑयल टैंक के ढक्कन में आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर खड़े यात्री और आरपीएफ जवानों ने हल्ला कर इस बात की सूचना गाड़ी के गार्ड और ड्राइवर को दी. जिसके बाद गाड़ी को एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ा किया गया.
बता दें कि स्टेशन पर मौजूद आग बुझाने के उपकरण और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया . बता दें कि आग लगने से जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. जिससे बड़ी घटना होने से टल गया .आग को देखकर प्लेटफार्म पर कार्यरत दो रेलवे स्टाफ श्रवण कुमार और दया शंकर शर्मा के तत्परता हल्ला कर इस बात की सूचना ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के अलावा स्टेशन पर मौजूद रेल अधिकारियों को दी.
अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र की मदद से और फायर बिग्रेड को बुलवा कर टैंक में लगे आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया . इस दौरान फायर बिग्रेड के चार गाड़ी और एक दर्जन से अधिक संख्या में अग्निशमन के कर्मी मौजूद थे. टैंक में आग लगता देख तत्काल एक नंबर प्लेटफॉर्म के एक बड़े भाग को खाली करवाया गया ताकि किसी अनहोनी की आशंका न बनी रहे.