लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन आज पटना में देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि यह आयोजन बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किया जा रहा है. राहुल-तेजस्वी का यह वोटर अधिकार मार्च पटना के गांधी मैदान से आगे की ओर निकल चुका है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य दिग्गज नेता विशाल मार्च में शामिल हैं.
यह मार्च गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर हाई कोर्ट के पास स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक जाएगा. इसके लिए एक विशेष बस भी तैयार की गई है, जिस पर सवार होकर राहुल-तेजस्वी समेत कई नेता एक साथ आगे बढ़ रहे हैं.
देश के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. ‘वोटर अधिकार यात्रा’, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त को हुई थी, लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. इस यात्रा का उद्देश्य कथित ‘वोट चोरी’ और चुनावी प्रक्रिया में होने वाली गड़बड़ियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है. समापन मार्च में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और एनसीपी की सुप्रिया सुले समेत इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है.