HomeBiharBihar में ओवैसी और मायावती ने उतारे प्रत्याशी, फायदा नुकसान जानिए

Bihar में ओवैसी और मायावती ने उतारे प्रत्याशी, फायदा नुकसान जानिए

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में अब बहुजन समाज पार्टी भी दखल दे चुकी है. बीएसपी बिहार के 11 लोकसभा क्षत्रों में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान की है. उधर एक बार फिर ओवैसी बिहार में अपने प्रत्याशी उतारना शुरू कर दिए हैं. इस बार औवैसी की पार्टी ने फिर 2 लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. तो चलिए जानते हैं कि दोनों पार्टियों के द्वारा प्रत्याशी देने पर किसको कितना फायदा या नुकसान होगा.

हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी  की पार्टी AIMIM ने बिहार में मुजफ्फरपुर और मधुबनी लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. मुजफ्फरपुर से अंजरुल हसन और वकार सिद्दीकी को मधुबनी से प्रत्याशी बना कर भरोसा जताया गया है. मुजफ्फरपुर, मधुबनी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान और पार्टी के अन्य नेताओं ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से किया.

NDA या INDIA किसे होगा फायदा?

आपको बता दें कि AIMIM किशनगंज, शिवहर, गोपालगंज, पाटलीपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर में चुनाव लड़ने की ऐलान कर चुकी है. बता दें कि ओवैसी की पार्टी महागठबंधन के मुस्लिम वोट में अगर सेंध लगा पाई तो फायदा सीधे तौर पर एनडीए को होगा.

बीएसपी ने भी उतारे उम्मीदवार

बिहार की 19 लोकसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. जिसमें बक्सर-अनिल कुमार चौधरी, सासाराम- संतोष कुमार, काराकाट- धीरज कुमार सिंह, वैशाली- शंभु कुमार सिंह, मधुबनी-विकास कुमार इसके साथ ही  मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से डॉ. विजयेश कुमार, सारण से डॉ. अविनाश कुमार, हाजीपुर से शशि स्वराज, पूर्वी चंपारण से सत्यम यादव और शिवहर से विजेंदर ठाकुर को टिकट बांट कर बीएसपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं.

बीएसपी से किसको होगा फायदा ?

आपको बता दें कि बीएसपी का वोट आधार दलित जाति है और बिहार में दलित जाति का वोट सीधे तौर पर एनडीए के खाते में जाता है. अब जब बीएसपी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं तो दलित जाति का वोट बीएसपी की तरफ शिफ्ट हो सकता है. और किसी किसी लोक सभा में कई कद्दावर नेता पार्टियों के बगावत करके बीएसपी का दामन थाम लिए हैं. अब बीएसपी ने उनपर भरोसा दिखाया है. उदाहरण के लिए जहानाबाद से पूर्व सांसद डॉ अरूण कुमार को बीएसपी ने जहानाबाद से प्रत्याशी घोषित किया है.   

चिराग से टिकट की आस में थे अरुण कुमार

Dr. Arun Kumar (@DrArunKumarExMP) / X
फोटो: अरूण कुमार (X)

बता दें कि अरुण कुमार 2014 के लोकसभा चुनाव में जहानाबाद से चुनाव जीत कर सांसद बने थे. वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. समय के साथ वे पाला बदल कर चिराग पासवान की पार्टी में चले गए थे. उन्हें उम्मीद थी कि जहानाबाद की सीट उनके पाले में आएगी. हालांकि जहानाबाद सीट जेडीयू के हिस्से में गई तो उन्होंने चिराग की पार्टी से इस्तीफा देकर बीएसपी को ज्वाइन कर लिया. अब बीएसपी से उन्हें जहानाबाद से उम्मीदवार बनाया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments