लाइव सिटीज, पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह ने बीते दिनों जहां अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब एक बार फिर से आरके सिंह ने एनडीए की बिहार सरकार और पुलिस पर ही सवाल उठाए हैं.
दरअसल आरा पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरीय नेता आरके सिंह ने रविवार को एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. पूर्व मंत्री के बयान के सामने आने के बाद एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है जहां की उन्होंने साफ तौर पर पुलिस कर्मियों पर शराब बेचवाने का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है.
बड़हरा के सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया के प्रांगण में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को हटा देना चाहिए. इससे नौजवान बर्बाद हो रहे हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष समेत पुलिस ही शराब बेचवा रही है. लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया और कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं. तो सुन लीजिए, हम जेल भेज देंगे.