लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शराबबंदी कानून में बड़े बदलाव की घोषणा तेजस्वी यादव ने की है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो बिहार में शराबबंदी कानून में बड़ा बदलाव किया जाएगा. इसमें वर्ष 2016 के पहले वाली स्थिति लाई जाएगी और ताड़ी को इससे अलग किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर 2025 में महागठबंधन की सरकार बनती है तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर कर दिया जाएगा क्योंकि यह प्रदेश की बड़ी आबादी के लिए जीविका का जरिया है.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कानून न सिर्फ गरीबों की तबाही का कारण बन गया है बल्कि पुलिस के लिए दमन का एक बड़ा हथियार भी बन चुका है.
ताड़ी को बिहार की बड़ी आबादी की जीविका मुख्य स्रोत बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि पासी समाज के रोजी रोटी के लिए ताड़ी को शराबबंदी से अलग रख जाएगा. बता दे ताड़ी बिहार में फिलहाल बंद है,ताड़ी बेचने पर गिरफ्तारी होती है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने ताड़ी को टैक्स फ्री किया था. अब फिर से उसी तर्ज पर पुरानी व्यवस्था में ताड़ी शामिल रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जब कार्यकर्ता दर्शन संवाद यात्रा पर थे इस दौरान एक खेत में गए. वहां एक पासी समाज के बुजुर्ग ने हमसे कहा कि हमारा सिर्फ और सिर्फ एक ही व्यवसाय ताड़ी बेचना था. ताड़ी के बंद हो जाने के बाद घर चलाना मुश्किल हो रहा है.