लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक बार फिर खौफ का वातावरण देखने को मिल रहा है। बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद एक-एक कर रोज गोलीबारी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा घटना में अपराधियों ने पटना के सुल्तानगंज थाना से केवल 300 मीटर की दूरी पर एक वकील को गोलियों से भून दिया। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना पटना के सुल्तानगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही पटना के सुल्तानगंज थाना प्रभारी और पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा और पटना सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना की पुष्टि करते हुए पटना के सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिस पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एफएसएल के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की घटना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है।