HomeBiharBJP नेताओं पर लाठीचार्ज : SC ने नीतीश सरकार से मांगी रिपोर्ट, 24...

BJP नेताओं पर लाठीचार्ज : SC ने नीतीश सरकार से मांगी रिपोर्ट, 24 जुलाई को होगी सुनवाई

लाइव सिटीज, पटना: विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी.इसके लिए राज्य सरकार से जवाब मांगा गया है.यह सुनवाई 24 जुलाई को होगी.

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी जिसमें राज्य के सीएम नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ ही कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.इस याचिका को सुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है और 24 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई होगी.

बताते चलें कि 13 जुलाई को बीजेपी ने विधानसभा मार्च की घोषणा की थी.इसके लिए राज्यभर के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बुलाया गया था.गांधी मैदान में पहले सभा आयोजित की गई और फिर हजारों कार्यकर्ता विधानसभा मार्च के लिए निकल पड़े.डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने प्रदर्नकारियों को आगे बढने से रोक दिया तो वे उग्र हो गए.कई कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग तोड़ दी.उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया,जिसमें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ ही कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटे आई .इस बीच जहानाबाद बीजेपी के एक पदाधिकारी बेहशी की अवस्था में सड़क पर मिले, जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उन्हौने दम तोड़ दिया.बीजेपी ने लाठी चार्ज से पार्टी नेता की मौत का आरोप लगाया वही पुलिस ने कहा कि उनकी मौत बेहोश होकर गिरने से हुई है.उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments