HomeBiharलालू जी गेट मत खोलिएगा, कार्यकर्ता आपका कुर्ता फाड़ देंगे... RJD में...

लालू जी गेट मत खोलिएगा, कार्यकर्ता आपका कुर्ता फाड़ देंगे… RJD में मची रार पर गिरिराज ने ली चुटकी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर है. चुनाव का सबसे ज्यादा माहौल इन दिनों पटना में लालू आवास के बाहर दिख रहा है. जहां हर रोज टिकट के दावेदार और उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट रही है. टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के ही लोग पैसे लेकर टिकट बेचने तक के आरोप लगा रहे हैं. कोई रोता हुई नजर आ रहा है तो कुर्ता फाड़ कर मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. राजद में मची इस खींचतान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर गजब की चुटकी ली है

बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, “लालू जी गेट मत खोलिएगा, नहीं तो कार्यकर्ता आपका कुर्ता फाड़ देंगे.” गिरिराज ने आगे कहा कि गांव में एक कहावत है ‘खेत खाए गदहा, मार खाए जुलाहा’, आरोप लग रहा है संजय यादव और तेजस्वी यादव पर, लेकिन आक्रोश फूटेगा आप पर, इसलिए गेट मत खोलिए. ऐसा सीन आ रहा है कि लालू जी अगर गेट खोल दिए तो पता नहीं क्या होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव के दिल के अरमां आंसुओं में बह गए. राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा तक नहीं की, अब तो कांग्रेस नेता उन्हें औकात दिखाने की बात कर रहे हैं. इसलिए महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments