लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने शपथ भी ले ली. इसको लेकर कहा जा रहा है कि रेखा गुप्ता के जरिए बीजेपी ने पूरे देश को महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया है. इसे बीजेपी का गेम चेंजर फैसला माना जा रहा है. इस पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की पहली प्रतिक्रिया आई है.
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए सिंबॉलिज्म और टॉकेनिज्म से आगे जाना पड़ता है, लेकिन आज का दिन उन टिप्पणियों का नहीं है. रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मनोज झा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने चुनावों के दौरान जितने वादे किए थे वो सभी वादें जमीनी स्तर पर पूरे किए जाएं. जो बेहतर चीजें चल रही थीं वो जारी रखी जाएं. उनमें कोई रुकावट न हो. सोशल मीडिया पर इनके (रेखा गुप्ता) कई सारे पुराने बयान चल रहे हैं, मुझे उम्मीद है जेएनयू या अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए उनकी सोच जो सोशल मीडिया पर हमने अब तक देखी है वो सब न सिर्फ सोशल मीडिया से डिलीट हो, बल्कि उनके जहन से भी डिलीट हो. ऐसी मेरी कामना है.