लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के नाती आदित्य दो साल के लिए सेना की ट्रेनिंग में चला गया। बिहार की राजनीति और लालू परिवार से हाल ही में खुद को अलग करने का एलान करने वाली रोहिणी आचार्य का बेटा आर्मी ट्रेनिंग में चला गया। सिंगापुर में रह रहीं रोहिणी ने गर्व के साथ बताया कि उनका बड़ा बेटा आदित्य 18 साल की उम्र में देश की सेवा और अनुशासन के लिए 2 साल की कठिन ‘बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग’ (BMT) पर गया। रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आदित्य की तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने उसे एक सच्चा योद्धा बनने और जीवन की कठिन लड़ाइयों से सीखने का आशीर्वाद दिया।
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है, आज अपनी प्री-यूनिवर्सिटी (Pre-University) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है। आदित्य.. तुम बहादुर, साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ, हमेशा याद रखना जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं.. हम सबों का सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है।’
आपको बता दें कि रोहिणी ने पिता लालू यादव को किडनी देकर पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने तेजस्वी यादव के करीबियों पर आरोप लगाते हुए राजनीति और लालू परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा की थी। सारण से लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब वे अपने बच्चों के भविष्य और पारिवारिक जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। बेटे का सेना की ट्रेनिंग में जाना उनके व्यक्तिगत जीवन की एक बड़ी और सकारात्मक उपलब्धि मानी जा रही है।
