HomeBiharलालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा - ओछी समझ के...

लालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं…

लाइव सिटीज, पटना: एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन पर हुए हंगामे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम में लोक गायिका देवी ने ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम… ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाने पर कुछ लोगों ने विरोध जताया।

इस हंगामे के बाद देवी को बीच में ही भजन रोकना पड़ा और माफी मांगनी पड़ी। लालू यादव का आरोप है कि हंगामा करने वाले भाजपा से जुड़े थे। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता अश्विनी चौबे के अटल विचार मंच ने किया था।

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गई। भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी।’

लालू यादव ने सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक और वहां मौजूद ज्यादातर लोग भाजपा से जुड़े थे। इसलिए हंगामा करने वालों का भाजपा से संबंध होना साफ है। लालू ने हंगामा करने वालों की मानसिकता को ओछी बताया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments