लाइव सिटीज, पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज मंगलवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखंड के उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे. वह अपनी बेटी पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना किये. लालू प्रसाद यादव का काफिला पहुंचते ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला. समर्थक लालू प्रसाद यादव को एक झलक देखने के लिए बेकरार दिखे.
मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने लालू प्रसाद यादव और निशा भारती को अंग वस्त्र माला पहनकर सम्मानित किया और प्रसाद भी दिया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती ने छठ पूजा की तैयारी को लेकर तालाब और मंदिर परिसर का भी जायजा लिया. हालांकि इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मौजूद नहीं थी. वैसे छठ पूजा को लेकर राबड़ी देवी भी साथ रहती थी, लेकिन इस बार साथ नहीं थी.
वहीं निरीक्षण के बाद राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि पटना का काफी प्राचीन मंदिर है. ऐसे में आज से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इसलिए उलार गांव के ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे थे. पहले से कोई प्लान नहीं था लेकिन लालू प्रसाद यादव के साथ मंदिर पहुंची हूं. मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर बिहार वासियों के लिए कामना भी की. वहीं छठ की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया.