HomeBiharलालू यादव ने पोते का नाम रखा 'इराज', जानें क्या है इसका...

लालू यादव ने पोते का नाम रखा ‘इराज’, जानें क्या है इसका अर्थ?

लाइव सिटीज, पटना: लालू यादव के घर में नए मेहमान का आगमन हुआ है। दरअसल लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। इस अवसर पर उन्हें तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव ने बुधवार को अपने पोते का नाम क्या रखा है वो भी बता दिया है। राजद सुप्रीम लालू यादव ने बुधवार को एक्स पर बताया कि उन्होंने अपने पोते का नाम इराज रखा है। बता दें कि तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार से लेकर सीएम ममता बनर्जी तक सभी ने तेजस्वी यादव को बधाई दी है।

लालू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। “कात्यायनी का जन्म कात्यायनी अष्टमी को हुआ था, जो कि शुभ नवरात्रि का छठा दिन है और खुशी की यह छोटी सी किरण बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को पैदा हुई है, इसलिए इसका नाम ‘इराज’ रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।”

इसके अलावा पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments