HomeBiharलालू यादव हैं लैंड फॉर जॉब केस के मुख्य साजिशकर्ता, CBI ने...

लालू यादव हैं लैंड फॉर जॉब केस के मुख्य साजिशकर्ता, CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पूरी की दलील

लाइव सिटीज, पटना: सीबीआई ने शनिवार देर शाम राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब केस में अपनी दलील पूरी की. केंद्रीय जांच आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलवे मंत्री लालू यादव को इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है. बता दें कि इस केस में लालू यादव के कई सदस्यों को भी आरोपी बनाया गया है.

सीबीआई के बाद अब लालू यादव के वकील अपना पक्ष रखेंगे. कल रविवार होने के कारण कोर्ट ने उन्हें सोमवार का वक्त दिया है. बता दें कि मंगलवार को लैंड फॉर जॉब्स मामले में कोर्ट ने महत्वपूर्ण सुनवाई करते हुए CBI द्वारा दायर फाइनल चार्जशीट पर विचार करते हुए लालू यादव, उनके बड़े बेटे तेजप्रताप और बेटी हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में उपस्थित होने का आदेश जारी किया था. इस केस में कुल 79 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. जिसमें 30 लोक सेवक शामिल हैं.

जनवरी 2024 में मामले की गहन पूछताछ के दौरान, ED की दिल्ली और पटना टीम ने लालू और तेजस्वी से लंबी पूछताछ की. 20 जनवरी को लालू से 50 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनके अधिकांश उत्तर केवल ‘हां’ या ‘ना’ में रहे. पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद के झल्लाने के भी संकेत मिले, जबकि तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ जारी रही.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments