HomeBiharअंबेडकर वाले बयान पर अमित शाह को लालू यादव ने बताया 'पागल',...

अंबेडकर वाले बयान पर अमित शाह को लालू यादव ने बताया ‘पागल’, जानें आगे क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान पर सियासत जारी है.गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दे दिया.उन्होंने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। उनके बयान को हमने सुना है, यह घृणा कार्य है. उन्हें फ़ौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.

बता दें मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी पर सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष घेर रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि शाह ने अंबेडकर का अपमान किया. दलितों का अपमान हुआ है.

विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी दर्शाती है कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं में अंबेडकर के प्रति काफी नफरत है. शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, “एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments