लाइव सिटीज पटना: बिहार आने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव राजनीति में काफी एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के सरकारी दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर और पार्टी के सभी मंत्रियों, विधान पार्षदों और एमएलए से मुलाकात की और सभी आमंत्रित नेता और अतिथियों को भोज दिया. इस दौरान उन्होंने नेताओं से क्षेत्र में माहौल को जाना. सरकार के मंत्रियों के कामगाज के बारे में जाना. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा की.
लालू यादव के लंच बैठक को लेकर आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने पूछा कि जमीन पर क्या स्थिति है. हम लोगों ने कहा कि पक्ष में माहौल है. 2024 लोकसभा चुनाव महागठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा. इस पर बात हुई. इसके अलावा लालू यादव ने कोई बातचीत नहीं की. वहीं आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ना है. महागठबंधन एकजुट होकर रहेगा. सरकार को जनता से सभी वादे पूरे करने हैं.
लालू यादव के भोज से निकले शिवानंद तिवारी ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद बहुत दिनों बाद यहां आने पर सिर्फ मिलने-जुलने के लिए सभी को बुलाया गया था. कहीं कोई गलतफहमी में रहने की बात नहीं है कि किसी पॉलिटिकल एजेंडे पर बात हुई. बस भोज पर सभी को बुलाया गया था. खाने में मछली बना था, मुर्गा बना था. मछली बहुत बढ़िया और स्वादिष्ट बनी थी. इससे पहले सुबह में सतुआ और अचार चला. सुबह में लालू जी और हमलोग सतुआ अचार, चटनी खाए. वह भी भोजपुरी इलाके के हैं और हमा भी. उधर सतुआ प्रेम से खाया जाता है. इसलिए पहले सतुआ ही चला.
मिली जानकारी के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर लालू यादव ने पार्टी की नेताओं से मुलाकात की. किन मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में जाना है? सीटों, संगठन की मजबूती, सरकार के वादे, महागठबंधन को एकजुट रखने, सीएम नीतीश खिलाफ बयानबाजी इत्यादि मुद्दों पर लंच के दौरान लालू यादव ने आरजेडी नेताओं से बातचीत की है. लालू यादव ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों से कामकाज के बारे में जानकारी भी ली.