लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास 2.88 करोड़ रुपए की संपत्ति है. यह जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने दी है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने के लिए उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें लालू के लाल ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि हुई है.
तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ उन्होंने जो हलफनामा जमा किया है, उसमें अपनी संपत्ति का विवरण दिया है. राजद से निष्कासित किये जाने के बाद तेज प्रताप ने हाल ही में जनशक्ति जनता दल नामक नया राजनीतिक दल बनाया है.
नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किये गये हलफनामे में यादव ने बताया कि उनके पास 91.65 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जो वर्ष 2020 में घोषित 1.22 करोड़ रुपए से कम है. उनकी अचल संपत्ति 1.96 करोड़ रुपए है, जो 5 वर्ष पहले 1.6 करोड़ रुपए थी.
हलफनामे के अनुसार, तेज प्रताप यादव पर 8 आपराधिक मामले लंबित हैं. हालांकि, इनमें से किसी में भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. उनसे अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय का विवरण हलफनामे में नहीं दिया गया है, क्योंकि उनके बीच तलाक का मामला पटना की पारिवारिक अदालत में विचाराधीन है.